
वट सावित्री व्रत पर धरती मां का अति प्रिय श्रृंगार वट वृक्ष से उन्हें सुशोभित करने का प्रयास किया गया समारंभा फाउंडेशन द्वारा।फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरमैन कवयित्री ऋचा राय ने आज के व्रत में धरती मां को श्रृंगार अर्पित करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय , थाना सैफई एवम थाना पीजीआई सहित कई स्थानों पर वट वृक्षारोपण किया गया।वृक्षों का नामकरण भी किया गया जिससे आसपास के लोगों में उसके प्रति अपनत्व की भावना जागृत की जा सके।
उपजिलाधिकारी कार्यालय में शाश्वत , सैफई थाने में धनंजय एवम पीजीआई में अक्षय नामक वट पौधा रोपित किया गया, ऋचा राय द्वारा आसपास के सभी लोगों से पौधे का नाम लेके उसे पुकारने का अनुरोध कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए समय समय पर उससे मिलने आने की बात भी कही गई। लोगों ने उसके नाम से पुकारते हुए अत्यंत प्रसन्न हो इस अभियान की सराहना की।
उपजिलाधिकारी सैफई , पीजीआई इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गणेश गुप्ता ,उपनिरीक्षक गीता उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, महिला कांस्टेबल ममता सिंह , PRD अवनीशआदि के हाथों से पौधे लगाए गए। विशेष रूप से समारंभा के सदस्य कवि सचिन ,शिवम एवम अभिषेक का अतुलनीय योगदान रहा।
SAMARAMBHA FOUNDATION




SUMAN SHARMA


Congrats Samarambhians
Valuable gift to the society by Samarambha team with Richa Rai ji. Great job?