Vat Vriksharopan

 वट सावित्री व्रत पर धरती मां का अति प्रिय श्रृंगार वट वृक्ष से उन्हें सुशोभित करने का प्रयास किया गया समारंभा फाउंडेशन द्वारा।फाउंडेशन की फाउंडर व चेयरमैन कवयित्री ऋचा राय ने आज के व्रत में धरती मां को श्रृंगार अर्पित करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय , थाना सैफई एवम थाना पीजीआई सहित कई स्थानों पर वट वृक्षारोपण किया गया।वृक्षों का नामकरण भी किया गया जिससे आसपास के लोगों में उसके प्रति अपनत्व की भावना जागृत की जा सके।

उपजिलाधिकारी कार्यालय में शाश्वत , सैफई थाने में धनंजय एवम पीजीआई में अक्षय नामक वट पौधा रोपित किया गया, ऋचा राय द्वारा आसपास के सभी लोगों से पौधे का नाम लेके उसे पुकारने का अनुरोध कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए समय समय पर उससे मिलने आने की बात भी कही गई। लोगों ने उसके नाम से पुकारते हुए अत्यंत प्रसन्न हो इस अभियान की सराहना की।

उपजिलाधिकारी सैफई , पीजीआई इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गणेश गुप्ता ,उपनिरीक्षक गीता उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, महिला कांस्टेबल ममता सिंह , PRD अवनीशआदि के हाथों से पौधे लगाए गए। विशेष रूप से समारंभा के सदस्य कवि सचिन ,शिवम एवम अभिषेक का अतुलनीय योगदान रहा।

SAMARAMBHA FOUNDATION

#समारंभा फाउंडेशन की ओर से आज सैफ़ई के विभिन्न क्षेत्रों में वट वृक्ष (बरगद) का वृक्षारोपण कई चरणों मे किया गया जिनमें मुख्य रूप से प्रथम चरण में सैफ़ई तहसील के उपजिलाधिकारी महोदय व आ० ऋचा राय जी चेयरमैन समारम्भा फाउंडेशन , Shivam Saini Abhishek Dubey ,आदि की उपस्थिति में सफलतापूर्वक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हूआ।
यही दूसरे चरण में थाना परिसर सैफ़ई में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार,गीता यादव, रूबी वर्मा,आदि की उपस्थिति रही जिसमे वट वृक्ष का उपनाम धनंजय रख कर सफलत पूर्वक वृक्षारोपण किया गया
तीसरे चरण में पी०जी०आई०सैफ़ई अस्पताल के परिसर में थाना प्रभारी गणेश गुप्ता की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया
SACHIN GUPTA
एक या अधिक लोग, लोग खड़े हैं, वृक्ष और बाहर की फ़ोटो हो सकती है
 
 समारंभा फाउंडेशन मथुरा  वट वृक्ष दिवस मनाया जिसके अंतर्गत मथुरा जनपद की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में वट वृक्ष (बरगद) का वृक्षारोपण कई चरणों मे किया जिनमें मुख्य रूप से प्रथम चरण में कोसी कलां की नरसी विलेज कलोनी में श्रीमान दाऊदयाल शर्मा ( वरिष्ठ नेता भा.ज.पा. व पू. चैयरमेन न. वि. क.) , सुमन शर्मा ( समारंभा मथुरा) , सौम्या शर्मा, शिवाय शर्मा आदि की उपस्थिति में सफलतापूर्वक वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हूआ।
यहीं दूसरे चरण में श्रीमान मोहित शर्मा (अश्वमेधम फाउंडेशन कानपुर),राजवीर जी, दीपक अग्रवाल जी, राकेश अग्रवाल जी आदि की उपस्थिति रही जिसमे वट वृक्ष का उपनाम विराट रख कर सफलतापूर्वक वृक्षारोपण किया गया ।
SUMAN SHARMA
*टीम समारंभा मथुरा*
4 लोग, लोग खड़े हैं, बाहर और वृक्ष की फ़ोटो हो सकती है

2 thoughts on “Vat Vriksharopan”

Comments are closed.