आज दिनांक 08/01/2022 को समारंभा फाउंडेशन मथुरा ने आजादी का अमृत महोत्सव पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया । आयोजन नरसी विलेज कलोनी स्थित मंदिर में भव्यता के साथ किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में कक्षा 1 से 5 तथा कक्षा 6 से 8 मे किया, कोसी नगर से कुल 41 बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया जिसमें से 10 बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुरुनमन सिंह, जीवांशी, पूर्वा बंसल, सौम्या शर्मा, निशी बंसल, वर्षा राज ने प्रथम श्रेणी तथा चेष्टा राज, नितिन, आरव तथा गुंजन को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में नरसी विलेज की पूर्व अध्यक्ष माया देवी जी, चंद्रवती शर्मा जी, रानी पाण्डेय जी तथा शंकुतला जी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में समारंभा फाउंडेशन मथुरा की जिला समन्वयक सुमन शर्मा ने आजादी का अमृत महोत्सव के विषय में बच्चों को समझाया व कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सा शौर्य और पराक्रम,माँ जीजाबाई सा मातृत्व और माँ अहिल्याबाई सा चरित्र धारण कर राष्ट्र की सेवा हेतु संतति को संस्कारवान बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन ख्याति अग्रवाल ने किया। संगीता जैन जी, मुन्नी देवी जी, प्रीति अग्रवाल जी, मंजू मिश्रा जी, गगनदीप कौर जी, पूनम अग्रवाल जी तथा सुमित्रा चौधरी जी,सीमा सिंह जी, पंकज शर्मा जी, सुमन नागपाल जी, प्रमिला भारद्वाज जी, गुंजन अग्रवाल, रजनी जी को सम्मानित किया गया। समारंभ फाउंडेशन मथुरा ने पेटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व समझाया। शिवाय, नकुल, पूजा, आरती, खुशबू , मिंटी, अथर्व आदि बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।