swarn bharat utsav

समारंभा फाउंडेशन ने पान कुंवर स्कूल में स्वर्ण भारत उत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कीं

इटावा।समारंभा फाउंडेशन द्वारा स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के प्रारंभ से “स्वर्ण भारत उत्सव” आयोजित किया जा रहा है जिसके माध्यम से भावी पीढ़ी को भारत की संस्कृति, सभ्यता एवं इतिहास से परिचित कराने का प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा पर फाउंडेशन द्वारा वसुधैव कुटुंबकम्, राष्ट्रवाद,अंतरिक्ष में भारत,भिन्नता में एकता आदि विषयों पर भाषण,निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पुरस्कार वितरण एवम सम्मान समारोह का प्रारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ.कैलाश यादव एवम फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।

ऋचा राय ने बच्चों को देश के प्रति उनके ऋण का भान कराते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा कि जैसे तुम बनोगे वैसा ही भविष्य का भारत निर्मित होगा अतः तुम्हे अपना उत्तरदायित्व भलीभांति समझना होगा।हमें कर्मठता से स्वर्ण भारत की ओर अग्रसर होना है।

पानकुंवर विद्यालय के चेयरमैन डॉ कैलाश यादव ने छात्र छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं एवम फाउंडेशन को इस विशेष अभियान हेतु बधाई दी। जिलाध्यक्ष श्यामला पाण्डेय ने बच्चों को देशभक्त बनने की प्रेरणा दी।

निर्णायक मंडल में छाया भदौरिया, पूनम पांडे, प्रीति शर्मा एवम स्नेह पाण्डेय रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सीमा एवम प्रबंधन शिक्षक अमन एवम गौरव वर्मा ने किया।

चित्रकला में कमलकांत ,काजल प्रथम तथा खुशी, योगेश कुशवाहा द्वितीय, भाषण में शिखा , आलोक मिश्रा प्रथम एवम नितेश, सुनयना गोयल द्वितीय तथा , निबंध में मुस्कान राजपूत , श्रुति यादव प्रथम एवम आयुष गुप्ता, उषा राजपूत द्वितीय स्थान प्राप्त किए।