Internatinal Women’s Day: SAMARAMBHA VANITA SAMMAN 2024

समारंभा वनिता सम्मान 2024

 

 

समारंभा फाउंडेशन द्वारा पक्का बाग स्थित एक होटल के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर समारंभा वनिता सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया जिसमें भिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया I कार्यक्रम का प्रारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । मां सरस्वती की वंदना डॉक्टर शशिप्रभा यादव द्वारा प्रस्तुत की गई ।

महिलाओं को प्रेरित करते हुए ऋचा राय ने कहा कि कोई भी सशक्तिकरण अकेले बैठ कर चिंतन से नही संभव है। महिला सशक्तिकरण हेतु पुरुष साथियों का सहयोग एवम उनकी सकारात्मक मनोवृति भी आवश्यक है। महिलाएं अधिकारों के प्रति सजग हो रही हैं, परंतु उन्हें उचित दिशानिर्देश एवम उनकी सामाजिक स्वीकार्यता ही सशक्तिकरण को बल प्रदान करेगी।

चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक पुरुष की सफलता के पीछे भी कोई महिला हो होती है। पानकुंवर कॉलेज के निदेशक डॉ कैलाश यादव ने कहा कि महिला दिवस का आयोजन पुरुष वर्ग को करना चाहिए जिससे कि महिलाओं को समानता का अनुभव हो। डॉ रमाकांत रावत ने कहा कि महिलाओं को प्रेरित करने को हम सभी को मिल के प्रयास करना है।

शिक्षा के क्षेत्र में डॉ पदमा त्रिपाठी , चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ रजनी रावत, साहित्य के क्षेत्र में सुनीता दीक्षित ,समाज सेवा के क्षेत्र में किरण मित्तल को “समारंभा वनिता सम्मान” प्रदान किया गया ।
फाउंडेशन द्वारा बेसिक शिक्षा में अध्ययनरत बच्चों सहित, डीपीएस इटावा की छात्रा अव्यांशिका सिंह, नारायण कॉलेज की छात्रा आराधना मिश्रा एवम निष्ठा तथा पान कुंवर की श्रेयांशी एवम हर्षिता को को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । प्रेरणा स्वरूप कवयित्री शालिनी शर्मा, डॉ नीलम यादव, रेखा गुप्ता, डॉ अनामिका सिंह ,संतोष कुमारी, संजू शंखवार ,शशिप्रभा ,प्रीति, शौइबा आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ रमाकांत रावत, डॉ कैलाश यादव, डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ अशीष दीक्षित, आनन्द मित्तल,संजीव चतुर्वेदी डॉ देवेश चंद्रा, डॉ अमित यादव, डॉ गीता चतुर्वेदी, श्यामला पाण्डेय, प्रीति शर्मा, स्नेह पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजू संखवार ने किया।