VOTERS’ AWARENESS CAMPAIGN

ग्राम नगला इंच्छा, जसवन्तनगर इटावा में समारंभा फाउंडेशन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2024 का प्रारंभ किया गया जिसमे मुख्यतः महिला मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु प्रयास किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

ऋचा राय ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुधा महिलाएं अपने मताधिकार के प्रयोग में रुचि नहीं लेती हैं। यदि वह मत का प्रयोग करती भी हैं तो उनका मत परिवार में पति या पुत्र की इच्छा अनुसार ही तय कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जागरूक होकर परिवार के साथ साथ सामाजिक रूप से भी अपनी समझ विकसित करनी होगी, जिससे राष्ट्रहित में शत प्रतिशत जनमानस का योगदान सुनिश्चित हो सके।


जे एस विश्विद्यालय से सुमन यादव ने भी ग्रामीण महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संयोजन व संचालन फाउंडेशन की सक्रिय सदस्या डॉ शशिप्रभा ने किया।
फाउंडेशन द्वारा वयस्कों को 13 मई को मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई और अल्पवयस्क किशोर किशोरियों को प्रतिदिन दस मतदाताओं को मतदान हेतु स्मरण कराने का कार्य प्रदान किया गया।

नन्ही बालिका अपराजिता द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। प्रथम बार अपने मत का प्रयोग करने जा रही मोहिनी ने कहा कि उचित व्यक्ति को चुन उनका मत वह समाज के हित में प्रयोग करेंगी।सुमन, सुनीता , सरिता मीना देवी, मधु, सृष्टि, चिंटु आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।