JAGO PUTLI ABHIYAN REGISTRATIONS

last date 28/11/2022

Subject:   ‘एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता‘ ( Gender equality today for a sustainable tomorrow.)

भाषा : हिंदी 

 

समारंभा फाउंडेशन द्वारा रविवार को अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में जागो पुतली अभियान का शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।



जागो पुतली अभियान के माध्यम से समारंभा फाउंडेशन ने  बालिका सशक्तिकरण शिक्षा ,सुरक्षा, संस्कार का नारा देते हुए बालिकाओं के मानसिक सशक्तिकरण के उद्देश्य को धारण कर यह संकल्प लिया की 101 विद्यालयों तक पहुंच कर बालिकाओं की महागोष्ठी में उनके अधिकारों एवम कर्तव्यों से उन्हें परिचित करा उनके आत्मबल को बढ़ाएंगे।  पुतली अर्थात कपड़े की गुड़िया जिस प्रकार किंकर्तव्यविमूढ़ ,आत्मा हीन ,उद्देश्य हीन, पूर्णतया दूसरों पर निर्भर एवम प्राण विहीन होती है उस प्रकार की मनःस्थिति वाली बालिकाओं और महिलाओं तक पहुंच कर उनमें उद्देश्य पूर्ण आत्मा एवम सशक्त मानसिक अवस्था की स्थापना करने का संकल्प आज फाउंडेशन ने लिया है।