हिन्दी दिवस

समारंभा फाउंडेशन द्वारा बलराम सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में आज हिन्दी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा शुद्ध हिन्दी में प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय एवम नर्सिंग संस्थान के निदेशक डॉ अनिल आहूजा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विचार व्यक्त करते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय ने कहा कि भारत के उत्थान हेतु हमे हिंदी द्वारा निर्मित मार्ग को प्रशस्त करना होगा। संस्कृत की निकटस्थ हिंदी ही हमे हमारे वैभवशाली इतिहास से परिचित कराएगी। मानसिक परतंत्रता से स्वतंत्रता हेतु अभी भी भारतीयों का संघर्ष गतिमान है, हमें हिन्दी में ही हमारा खोया हुआ आत्मसम्मान, स्वाभिमान तथा स्वावलंबन प्राप्त होगा।हिन्दी ही हिन्द के उत्कर्ष का मार्ग प्रशस्त करेगी।

नर्सिंग कॉलेज के
निदेशक अनिलआहूजा ने हिन्दी दिवस के कार्यक्रम को संस्थान में छात्र छात्राओं के साथ मनाने हेतु सराहना की।

फाउंडेशन की जिला समन्वयक श्यामला पाण्डेय, उपाध्यक्ष पूनम पाण्डेय, निदेशक प्रीति शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

भाषण प्रतियोगिता में विजेता जी.एन.एम की रिया गुप्ता, सुशील कुमार,यश गोयल, पवन यादव आदि रहे।

संस्थान के सचिव शार्दुल सिंह ने फाउंडेशन को उनके कार्य में सदा सहयोग करने की बात कहते हुए हिंदी दिवस के सफल कार्यक्रम हेतु बधाई दी।

नर्सिंग प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, अंकित , फैज शिवम शर्मा, अंकिता सोनी, शिवम दिवाकर, शाहबाज, नीलम गौतम, प्रतिमा, दुर्गा, नीलम यादव,राम आदि संकाय सदस्य एवम स्नेह पाण्डेय, प्रतीक्षा, सुवासा शाक्य आदि फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

फाउंडेशन द्वारा छात्र छात्राओं को हिंदी के उत्थान हेतु प्रयत्नशील रहने का प्रण कराया गया।