STRESS MANAGEMENT WORKSHOP

 तनाव प्रबंधन कार्यशाला 

साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज चौगुर्जी , इटावा

 

समारंभा फाउंडेशन द्वारा साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज चौगुर्जी पर तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें इटावा के नामचीन विद्यालयों के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय, किरण मित्तल एवम डॉ श्रृति सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का प्रारंभ किया।
ऋचा राय ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता रूपी संघर्ष ही हमारे व्यक्तित्व का निर्माण करता है। गिरकर ही उठना सीखा जा सकता है। संघर्ष के स्वागत हेतु सदैव तत्पर रहो।संघर्ष रूपी वनवास को स्वीकार कर ही श्री राम ने प्रभु राम तक की यात्रा पूर्ण की और पृथ्वीवासियों को कर्म एवम संघर्ष का संदेश दिया।
कार्यशाला में डॉ श्रृति सिन्हा ने विद्यार्थियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। उनकी दैनिक गतिविधि, नींद आदि विषय पर विस्तारपूर्वक बात रखी।
साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज के निदेशक आनन्द मित्तल ने कार्यशाला को छात्र हित में एक अपरिहार्य प्रसंग बताया।उन्होंने छात्रों को परीक्षापूर्व टिप्स भी दिए।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे प्रबंधक संजीव चतुर्वेदी ने कई प्रेरक प्रसंग सुनाकर बच्चों को प्रेरित किया।
जिज्ञासु छात्र छात्राओं ने वक्ताओं से कई प्रकार के प्रश्न किए। कार्यशाला संवाद में कुशल प्रदर्शन हेतु केशवी वर्मा, अनुप्रिया सिंह, हंसिका, आयुष यादव ,दीपांशु, सक्षम वर्मा ,सक्षम चौहान, आयुष यादव, वंश पटेल
को फाउंडेशन की अध्यक्ष द्वारा मेडल पहनाकर पुरष्कृत किया गया।

कार्यशाला में किरण मित्तल, श्यामला पाण्डे, प्रीति शर्मा , एडवोकेट नेहा आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।