STRESS MANAGEMENT WORKSHOP

तनाव प्रबंधन कार्यशाला 

 

समारंभा फाउंडेशन द्वारा श्री दरबारी लाल इन्टर कॉलेज मैनपुरी में तनाव प्रबन्धन कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला का प्रारम्भ फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय एवम कॉलेज के निदेशक अवनीश कुमार यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के हुआ।
कार्यशाला में एक सैकड़ा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उद्देश्यविहीन मनुष्य पशु के समान है। हमे स्वप्रेरणा से आत्मबल को जागृत करके अपने जीवन के उद्देश्य से परिचित होकर एवम निरन्तर प्रयासरत रह कर ही जीवन को अर्थपूर्ण बनाना होगा।
कॉलेज के निदेशक अवनीश कुमार यादव ने बच्चों को तनाव मुक्त हो जीवन में अग्रसर होने को कहा और फाउंडेशन के अभियान को स्वगतपूर्ण बताया।
फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अमित यादव ने बच्चों को तनाव के प्रबंधन के गुर सिखाए।
प्रोफेसर शशिप्रभा यादव, जयपाल सिंह,श्वेता कुशवाह आदि ने भी कार्यशाला में अपने विचार रखे।
कार्यशाला का प्रश्नोत्तर सत्र रोचक था जिसमे विद्यार्थियों की जिज्ञासा एवम दुविधाओं का समाधान पैनल द्वारा किया गया।
प्रज्ञा, मधु, नेहा चौहान,रश्मि, सुजाता, सोहन, प्रदीप, अजीत आदि विद्यार्थियों ने कार्यशाला में प्रस्तुति दी जिन्हे फाउंडेशन के द्वारा मेडल एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
सादर सूचनार्थ
ऋचा राय